Almora News:अल्मोड़ा पुलिस ने शहर में निकाली तिरंगा बाईक रैली,गूजे भारत माता के जयकारे,आमजन में जगाई देश प्रेम की भावना

ख़बर शेयर करें -

आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 14 अगस्त को तिरंगा बाईक रैली का आयोजन किया गया। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा तिरंगा बाईक रैली को पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

🔹मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत तिरंगा बाईक रैली को एसएसपी अल्मोड़ा ने हरी झड़ी दिखाकर किया रवाना

तिरंगा बाईक रैली नगर के मॉल रोड शिखर तिराहे से होकर लक्ष्मेश्वर, पाण्डेखोला बाईपास से लोअर माल रोड बेस तिराहा करबला होते हुए रघुनाथ सिटी मॉल पर सम्पन्न हुई। बाईक रैली के दौरान अल्मोड़ा पुलिस के जवानों द्वारा जोश व देश प्रेम के जज्बे के साथ भारत माता के जयकारे के नारे लगाकर शहर को गुंजायमान किया, तिरंगा बाईक रैली के दौरान जनमानस को अपने घरों,प्रतिष्ठानों में राष्ट्र ध्वज तिरंगा को सम्मानपूर्वक फहराने व देश के बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल,अल्मोड़ा में राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

🔹आमजन में जगाई देश प्रेम की भावना

तिरंगा बाइक रैली का उद्देश्य आमजन में देश भक्ति की भावना को और अधिक प्रबल कर उनको राष्ट्रप्रेम के प्रति जागरुक करते हुए मेरी माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाना है। इस अवसर पर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में तिरंगा बाईक रैली,पैदल मार्च का आयोजन करते हुए जनमानस को जागरुक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित हुई क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता।

🔹इन्होने किया प्रतिभाग 

तिरंगा बाइक रैली में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अल्मोड़ा जितेंद्र पाठक, निरीक्षक एलआईयू कमल पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार, एसएसआई कोतवाली अल्मोड़ा सतीश चन्द्र कापड़ी, प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।