Bageshwar News :पिकअप खाई में गिरने से नेपाली मजदूर की मौत, डॉक्टर समेत 4 लाेग घायल

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर में एक पिकअप खाई में गिर गई। इस हादसे में एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई। एक डॉक्टर समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना के बाद एसडीएम हरिगिरी समेत पुलिस दल जिला अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

💠24 वर्षीय नेपाली मजदूर की मौके पर मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या यूके-02-सीए-0049 आयुर्वेदिक दवा लेकर शनिवार की सुबह जिला मुख्यालय से रवाना हुआ। चौंरा, बनलेख, उद्यमस्थल तथा जलमानी अस्पताल में दवा पहुंचाई। लौटते समय वाहन तुपेड़ के पास दुर्घटाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 24 वर्षीय नेपाली मजदूर विनोद पुत्र भक्ता बहादुर निवासी देहलेख नेपाल हाल नुमाईशखेत निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा रीमा उद्यमस्थल में तैनात 26 साल के डॉ. अनुराग सरकार पुत्र अरुण सरकार, चालक 36 साल के भुवन परिहार पुत्र दरबान परिहार, 24 साल के रतन महत पुत्र अर्क बहादुर देहलेख नेपाल हाल नुमाइश खेत, 45 साल के प्रदीप नेगी पुत्र स्व.भूपेंद नेगी निवासी मजियाखेत बागेश्वर घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:जल्द गठित होगा उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण:सतपाल महाराज

💠डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है

सभी घायलों को एक निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। सूचना के बाद एसडीएम हरगिरी, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है।