Almora News: नगर में दो और पार्किंग स्थल का होगा निर्माण, जानें कहां बनेंगी पार्किंग

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा नगर पालिका ने दो नई पार्किंग के लिए प्रस्ताव भेजा है। इनमें एक धारानौला रोड पर लोनिवि के डामर स्टोर के पास और दूसरा लिंक मार्ग पर जीजीआईसी के पास स्थान तय किया गया है।साथ निर्माणाधीन चार पार्किंग के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

🔹पार्किंग नहीं होने से  वाहन खुले में खड़े करने पड़ रहे

अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में बढ़ते वाहनों के दबाव के बीच पार्किंग नहीं होने से लोगों को आए दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इसमें धारानौला, माल रोड, लोवर माल रोड में पार्किंग नहीं होने से होने वाली दिक्कत को उठाया गया। स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों की समस्याएं जानी। लोगों ने बताया पार्किंग नहीं होने से उन्हें वाहन खुले में खड़े करने पड़ रहे हैं। इससे जाम के साथ वाहनों के खराब होने का खतरा बना रहता है। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने नगर के धारानौला और लोअर माल रोड से अपर माल रोड को जोड़ने वाले लिंक सड़क में दो नए पार्किंग निर्माण का प्रस्ताव भेजा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज चौखुटिया विकासखंड सभागार में पहुंचकर गेवाड़ विकास समिति एवं गोदी खिडा तड़गताल संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना

🔹इससे कारोबारी समेत स्थानीय जनता को भी मिलेगी राहत 

इसके साथ ही पूर्व से प्रस्तावित चार पार्किंग के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए हैं। नए पार्किंग बनने से लोगों को राहत मिलेगी। इधर स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि धारानौला सड़क और लोअर माल रोड में पांडेखोला से खत्याड़ी तक एक भी पार्किंग नहीं है। लोगों को सड़क किनारे वाहन खड़ा करना पड़ता है। जबकि धारानौला क्षेत्र में टैक्सी वाहन भी सड़क किनारे खड़े रहते हैं। वहीं, लिंक रोड पर भी यही हालात हैं। नई पार्किंग बनने से समस्या का काफी हद तक समाधान होगा। इससे कारोबारी समेत स्थानीय जनता को भी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:बदरीनाथ धाम में चलाया गया सफाई अभियान,डेढ़ टन अजैविक कूड़ा बेचकर हुई आठ लाख रुपयों की आमदनी

🔹धनराशि स्वीकृत होन के बाद पार्किंग निर्माण कार्य होगा शुरू -पालिकाध्यक्ष

प्रकाश चंद्र जोशी, पालिकाध्यक्ष अल्मोड़ा ने कहा कि धारानौला सड़क में लोनिवि के डामर स्टोर के पास और लिंक मार्ग में जीजीआईसी के पास पार्किंग के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। धनराशि स्वीकृत होन के बाद पार्किंग निर्माण कार्य शुरू होगा। वहीं, चार पार्किंग का निर्माण शुरू हो गया है।