Almora News :नया सॉफ्टवेयर अपग्रेड होने के बाद भी काम ठप,आधार बनाने के लिए करना पड़ रहा घंटो वेट
अल्मोड़ा। जिले के डाकघरों में स्थापित केंद्रों में पहले मशीन और ऑपरेटर न होने से आधार नहीं बन पा रहे थे। कुछ माह पहले इनमें काम शुरू हुआ तो अब नए सॉफ्टवेयर ने लोगों की दिक्कत बढ़ा दी है।सॉफ्टवेयर तो अपग्रेड कर दिया गया लेकिन पुरानी मशीनरी को नहीं बदला गया जो इसके अनुरूप नहीं है। ऐसे में जिले के 17 केंद्रों में काम ठप है और लोग आधार कार्ड बनाने और इसमें गलतियों को सुधारने के लिए परेशान हैं।
🔹अन्य उपकरणों को नहीं बदला जा सका
जिले में आधार बनाने और इसमें गलतियों के सुधार के लिए 23 डाकघरों में केंद्र स्थापित किए गए हैं लेकिन इनमें से सिर्फ पांच केंद्र ही संचालित हो रहे हैं और नया सॉफ्टवेयर आने के कारण 18 केंद्र शोपीस बने हैं। आधार मशीन में सॉफ्टवेयर तो अपग्रेड कर दिया गया लेकिन फिंगर प्रिंट और आंख के नमूने लेने वाले सहित अन्य उपकरणों को नहीं बदला जा सका जो इसके अनुरूप काम नहीं कर रहे हैं।
🔹25 से 100 किमी दूर जिला मुख्यालय आने के लिए मजबूर लोग
ऐसे में इन केंद्रों में आधार नहीं बन पा रहे हैं जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। आधार बनाने लोग केंद्र तो पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें मायूस होकर अन्य केंद्रों में जाना पड़ रहा है। ऐसे में लोग हवालबाग, रानीखेत, सोमेश्वर, जैंती आदि स्थानों से 25 से 100 किमी दूर जिला मुख्यालय आने के लिए मजबूर हैं।
🔹केस एक
प्रधान डाकघर पहुंंचे कुंदन बिष्ट ने बताया कि आधार कार्ड में नाम और मोबाइल फोन नंबर अपडेट करने के लिए एक सप्ताह से हवालबाग डाकघर में आ-जा रहा हूं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अब इसके लिए जिला मुख्यालय आना पड़ा।
🔹केस दो
सोमेश्वर से आए सुरेश आर्या ने बताया क्षेत्र के डाकघर में लगी आधार मशीन एक हफ्ते बंद है। अंत में 60 किमी दूर प्रधान डाकघर में आधार कार्ड बन सका।
🔹इन डाकघरों में नहीं हो रहा आधार बनाने का काम
साॅफ्टवेयर अपग्रेड होने के बाद मशीन चालू नहीं हो रही है। इससे द्वाराहाट, बाड़ेछीना, दन्या, देघाट, देवलीखेत, गनाई, हवालबाग, जैंती, लोअर माल रोड अल्मोड़ा, लाला बाजार, मासी, मौलेखाल, पनुवानौला, रानीखेत, रानीखेत सदर बाजार, सोमेश्वर, स्याल्दे, ताड़ीखेत डाकघर में स्थापित आधार केंद्र में काम पूरी तरह ठप है।
🔹नया वर्जन अपग्रेड नहीं हुआ तब चल रही मशीन
अल्मोड़ा प्रधान डाकघर, भतरौंजखान, भिकियासैंण, ताकुला, लमगड़ा में अभी पुराने सॉफ्टवेयर पर ही काम हो रहा है। इससे मशीनरी का साथ मिल रहा है। यदि यहां भी सॉफ्टवेयर अपग्रेड हुआ तो इनके भी ठप होने की आशंका है।
मोबाइल एप भी नहीं कर रहा काम
अल्मोड़ा। डाकघर में संचालित आईपीपीबी की ओर से सीएलसी के माध्यम से पांच चाल तक के बच्चों और चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गों का घर जाकर आधार कार्ड बनाने और संशोधन के लिए मोबाइल एप के माध्यम से सुविधा दी जा रही है लेकिन नया वर्जन आने से मोबाइल एप भी काम नहीं कर रहा है। साॅफ्टवेयर अपग्रेड होने और नया वर्जन आने से काम प्रभावित हुआ है। इसके लिए सर्किल कार्यालय को सूचित किया गया है। जल्द व्यवस्था ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। – आरके बिनवाल, डाक अधीक्षक, प्रधान डाकघर, अल्मोड़ा।