Almora News: पुलिस ने पकड़ी शराब की अवैध पेटी , आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में लमगड़ा पुलिस द्वारा दिनांक 23.07.2023 की रात्रि में एक व्यक्ति नवीन राम की ग्राम छाना खरकोटा स्थित दुकान के पास से अवैध देशी मसालेदार शराब बरामद कर गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी, मामले में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत ने बताया कि अभियुक्त शराब को सरकारी ठेकों से अलग-अलग खरीद कर अपने गांव ले जाकर लोगों को अधिक दाम में बेचकर पैसा कमाना चाहता था। चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आ गया।

🔹पुलिस का सघन चैंकिग अभियान 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शुक्रवार 27 जून 2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा राम चन्द्र राजगुरु, द्वारा थानाचौकी प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से सघन चैंकिग अभियान चलाकर संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में अगले दो दिनों में मॉनसून की बारिश पकड़ सकती है जोर, इन जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना

गिरफ्तार अभियुक्त

अभियुक्त नवीन राम पुत्र रमेश राम निवासी ग्राम छाना खरकोटा थाना लमगडा जिला अल्मोड़ा

🔹बरामदगी

4 बोतल देसी मसालेदार शराब  गुलाब मार्का व 46 पव्वे पिकनिक मार्का देशी मसालेदार शराब

🔹पुलिस टीम

1-हे0का0 दीपक मेहरा 

2-का0 भूपाल सिंह