Almora News:पनिउडियार रानीधारा कल्याण समिति ने सीवर लाइन में हो रही समस्याओ को जल्द ही ठीक करवाने की करी मांग

आज दिनांक 24 जुलाई को लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू और मोहल्ला पन्याउडियार के निवासी मोहल्ला पन्याउडियार में पड़ रही सीवर लाइन कार्य के संबंध मैं जल निगम कार्यालय पहुंचे। वहां पर संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंता के मीटिंग में होने के कारण उनसे फोन द्वारा वार्ता हुई और अधिशासी अभियंता द्वारा अपर सहायक अभियंता दीपक जोशी को सीवर लाइन में हो रही अनियमितताओं के बारे में अवगत कराया गया।
🔹इन परेशानियों से कराया अवगत
सम्पूर्ण सीवर लाईन में 4 इंच का आर.सी.सी. बेस होना चाहिए जो कि नहीं पाया गया।ठेकेदार द्वारा जो चैम्बर बनाये गये हैं उसमें मेन होल कवर मानक के अनुसार नहीं है। कवर एवं ढक्कन में बहुत अधिक गैप है जो कि मानक के अनुसार चैम्बर के सभी ढक्कन फिट नहीं है और चलने पर आवाज कर रहे हैं। सारे चैम्बर सही नहीं बनाये गये हैं, इन चैम्बरों को अतिशीघ्र बदलाजाय। ठेकेदार द्वारा सम्पूर्ण मार्ग में जो मिट्टी रखी गयी है उसका पूर्ण रूप से निस्तारण नहीं किया गयाहै।रास्ते की सम्पूर्ण मिट्टी उसने रास्ते में टूटी हुई एक दीवार के अन्दर डाल दी गयी है उसको भीनिस्तारित किया जाय अनियमितताओं के सम्बन्ध में हमारा प्रतिनिधि मण्डल दिनांक 10.07.2023 को आपके कार्यालय में आपसे मिला तथा इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको दी गयी। तत्पश्चात् आपसे विभाग के जे.ई. व ठेकेदार के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। आपके द्वारा जूनियर इंजीनियर को दिशा-निर्देश दिये गये जिनका पालन आज दिनांक तक नहीं किया गया।डी.एफ.ओ. अल्मोड़ा के निवास स्थान की दीवार गिरी है, ऐसा अंदेशा है कि उसके अन्दर सीवर के पाईप लाईन भी क्षतिग्रस्त हो गये होंगे। ठेकेदार द्वारा क्षतिग्रस्त दीवार को मिट्टी से भर दिया गया। अत उसकी खुदाई कर सीवर के पाईप की जाँच की जाय।
🔹क्षेत्रवासियों को परेशानी से नहीं पड़ेगा जूझना
अपर सहायक अभियंता द्वारा वहां पर तत्काल से ठेकेदार को बुलाकर उसको दिशा निर्देश दिए गए, अपर सहायक अभियंता ने बताया कि सीवर लाइन का निर्माण का कार्य यथाशीघ्र किया जाएगा साथ ही साथ सीवर के चेंबर को भी ठीक कराया जाएगा।मिट्टी को तत्काल से हटाया भी जा रहा है और पूर्ण रूप से मिट्टी हटा दी जाएगी क्षेत्रीय जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने देंगे यह आश्वासन क्षेत्र की जनता को संबंधित अपर सहायक अभियंता दीपक जोशी द्वारा दिया गया।
🔹यह लोग रहे मौजूद
आज मुलाकात करने वालो मे लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू,त्रिलोचन जोशी,कैलाश गुरुरानी,अमरजीत सिंह भाकुनी,सतीश लोहनी, राजेंद्र प्रसाद पंत,बी.पी.डंगवाल,जगदीश चंद्र जोशी,जवाहर सिंह बिष्ट,जीवन किरोला,आनंद बल्लभ जोशी,आदि उपस्थित थे