Weather Update:लगातार पत्थर गिरने से देर रात भवाली-अल्मोड़ा हाइवे बंद, वाहनों का रूट डायवर्ट

ख़बर शेयर करें -

पहाड़ों में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हाईवे पर बोल्डर व मलबा आने से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। लगातार पत्थर गिरने से मलबा हटाए जाने का कार्य भी प्रभावित हो गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है।वहीं गरमपानी (नैनीताल)। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कतियागाड़ सुयालबाड़ी के पास बारिश के चलते बीते कल गुरुवार देर रात 9:30 बजे पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है।

🔹डायवर्ट किया वाहनों का रूट

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:भाकृअनुप–विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के दूसरे दिन अपशिष्ट से संपदा विषय पर व्यापक कार्यक्रम का आयोजन

इससे भारी बोल्डर और पत्थर गिर गए जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। पुलिस मौके पर है। जिसके बाद क्वारब पुलिस चौकी प्रभारी बालकृष्ण आर्य और कांस्टेबल आनंद राणा, पटवारी ललित मोहन जोशी गौरव रावत और राजेंद्र गोस्वामी ने मौके पर पहुंचकर अल्मोड़ा और हल्द्वानी की तरफ आने-जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:महिला कोतवाली ने आर्य कन्या स्कूल के कन्याओं को किया जागरूक आत्मरक्षा के टिप्स के साथ-साथ जागरूकता का चला सबक महिला सुरक्षा,साइबर,नवीन कानून सहित विभिन्न लाभप्रद जानकारियां छात्राओं तक पहुंचाई

🔹यहां से भेजे वाहन

इस संबंध में क्वारब चौकी प्रभारी बालकृष्ण आर्य ने बताया कि अल्मोड़ा से आने वाले वाहनों को रामगढ़ नथुवाखान होते हुए भवाली की ओर भेजा जा रहा हैं। हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ आने वाले वाहन रामगढ़, नथुवाखान, क्वारब होते हुए अल्मोड़ा की तरफ जाएंगे। सड़क बंद होने के चलते बीच में फंसे वाहनों को खैरना होते हुए रानीखेत की तरफ भेजा गया है।