Uttrakhand News:यहां तीमारदार ने डॉक्‍टर को बंद कमरे में पीट कर किया लहुलूहान

ख़बर शेयर करें -

नंदानगर घाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मध्य रात्रि को पेट दर्द से कराह रहे मरीज को लेकर चिकित्सालय पहुंचे तीमारदारों की इलाज कर रहे चिकित्सक से बहस हो गई आरोप है कि चिकित्सक से मारपीट के दौरान सिर पर तीन टांके लगे हैं।पुलिस ने व्यापार संघ अध्यक्ष सहित छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

🔹उपचार के लिए लाया गया पेट दर्द से परेशान मरीज

बताया गया कि नंदानगर घाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपेश्वर में मध्यरात्रि को किडनी में पथरी के चलते पेट दर्द से परेशान मरीज को उपचार के लिए लाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ रोहित चौहान ने बताया कि रविवार रात ढाई बजे जब कुछ लोग मरीज को लेकर सीएचसी में पहुंचे तो उन्होंने मरीज का इलाज किया। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में प्रभारी इन्टरसैप्टर ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 40 चालकों के विरुद्ध ताबड़तोड कार्यवाही वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर 01 चालक के विरुद्ध कोर्ट के चालान की कार्यवाही

 

बताया गया कि इस दौरान मरीज के साथ आए तीमारदारों ने चिकित्सक पर नशे का आरोप लगाया तथा उपचार में लापरवाही की बात कहते हुए बहस करने लगे। चिकित्सक का आरोप है कि इन नागरिकों द्वारा अस्पताल के अन्य कर्मचारियों को बाहर भेज कर कक्ष का दरवाजा बंद कर चिकित्सक की पिटाई की गई। 

 

इस दौरान स्टील के स्टूल से चिकित्सक के सिर में भी वार किया गया। लहूलुहान चिकित्सक के सिर पर तीन टांके लगे हैं। नंदानगर के थानाध्यक्ष ध्वजवीर पंवार ने बताया कि चिकित्सक डॉ रोहित चौहान की तहरीर पर मुकेश सिंह नेगी, हरेंद्र सिंह, चरण सिंह, प्रेम सिंह भंडारी, गोविंद सिंह व प्रदीप सिंह, निवासी नंदानगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को मिली 352 एएनएम

🔹चिकित्सकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, आंदोलन की दी चेतावनी

तीमारदारों द्वारा चिकित्सक के साथ की गई मारपीट के मामले में प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ चमोली के चिकित्सकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। गिरफ्तारी ने किए जाने पर संघ के चिकित्सकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ चमोली संगठन के संरक्षक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा ने कहा कि चिकित्सक के साथ मारपीट गंभीर मामला है। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में संघ ने नंदानगर घाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक डॉ रोहित चौहान पर तीमारदारों द्वारा मारपीट किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शीघ्र आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।