Wanted Of Pocso act: पुलिस ने पोक्सो एक्ट के आरोपी को  किया गिरफ्तार,गुमशुदा नाबालिग बालिका को किया बरामद

ख़बर शेयर करें -

चौखुटिया पुलिस ने नाबालिग से शारीरिक शोषण के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।

🔹जाने मामला 

चौखुटिया निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी 17 वर्षीय पुत्री के बिना बताए घर से चले जाने एवं वापस ना आने के संबंध में तहरीर थाना चौखुटिया में दी थी, जिस पर तत्काल एफ0आई0आर0 पंजीकृत की गई। 

   एसएसपी अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल सीओ रानीखेत, थानाध्यक्ष चौखुटिया व एसओजी प्रभारी को गुमशुदा नाबालिग बालिका की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया । सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार व एसओजी प्रभारी सुनील धानिक के नेतृत्व में गठित टीमें गुमशुदा नाबालिग बालिका की तलाश हेतु उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में रवाना होकर खोजबीन शुरु की गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:ताड़ीखेत में उमड़ा जनसैलाब: मुख्यमंत्री धामी ने आयुष विभाग की सेवाओं को सराहा, 377 मरीजों को मिली मुफ्त दवाएं

🔹धाराओं की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही

       पुलिस टीमों ने साईबर सैल की मदद से सुरागरसी-पतारसी कर नाबालिग बालिका की तलाश के लिए उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में दिन-रात तलाशी अभियान चलाया, जिसके परिणाम स्वरुप टीमों के अथक प्रयास व साईबर सैल की मदद से दिनांक 9 जुलाई को नोयडा उ0प्र0 से आमिल निवासी ग्राम शेखुपुरा थाना भावनपुर जिला मेरठ के कब्जे से नाबालिग बालिका को छुड़ाकर अभियुक्त आमिल को गिरफ्तार किया गया तथा साक्ष्यों के आधार पर थाना चौखुटिया में पंजीकृत अभियोग में पोक्सो एक्ट व आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओं की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।  

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा में गूंजा बांग्लादेशी हिंदुओं के उत्पीड़न का मुद्दा: विहिप और बजरंग दल ने फूंका यूनुस सरकार का पुतला, दीपू दास के लिए मांगा न्याय

🔹गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-

आमिल उम्र 21 वर्ष पुत्र आबिद निवासी ग्राम शेखुपुरा थाना भावनपुर जिला मेरठ 

पुलिस टीम-

1.प्रभारी एसओजी सुनील धानिक

2.उपनिरीक्षक देवेंद्र नेगी, कोतवाली रानीखेत

3.अपर उप निरीक्षक अनवर अहमद, थाना चौखुटिया

4.हेड का0  दीपक कुमार, थाना चौखुटिया

5.हेड का0 शंभू प्रसाद, थाना चौखुटिया

6.का0 राकेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा

7.का0 मोहम्मद यामीन, एसओजी अल्मोड़ा

8.का0 इंद्र कुमार, साइबर सेल अल्मोड़ा

9.का0 बलवंत प्रसाद, साइबर सेल अल्मोड़ा

10.म0 का0 चम्पा, साइबर सेल अल्मोड़ा