Nainital News:नैनीताल आने वालों के लिए जरूरी खबर इस दिन से हल्द्वानी रोड पर रात में डायवर्ट रहेगा यातायात, यह है डायवर्जन प्लान

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल शहर में 77 करोड़ की लागत से सीवर परियोजना बनाई जा रही है। एडीबी ने शहर के मल्लीताल, मालरोड में पुरानी लाइन का ट्रीटमेंट कर दिया है। अब शहर के बाहर से ट्रीटमेंट प्लांट तक नई लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है।

🔹यातायात रहेगा डायवर्ट

जिसको लेकर अगले कुछ महीने तक हल्द्वानी रोड पर रात में यातायात डायवर्ट रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि ‌सीवर ट्रीटमेंट कार्य शुरू करने से दो दिन पहले पुलिस डायवर्जन प्लान साझा करेंगी। बताया गया है कि पर्यटकों की आमद होने के कारण रात को सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जाए जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी न उठानी पड़ सकती है। इस वजह से दस जुलाई से रात आठ से सुबह आठ बजे तक हनुमानगढ़ी से रूसी तक मार्ग पर यातायात बंद रखा जाएगा। 12 घंटे वाहनों को अन्य मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। वाहनों को किस ओर डायवर्ट किया जाएगा यह प्लान जल्द बना लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की कार्यवाही-लीसा फैक्ट्री तोली में लगी आग को फायर सर्विस अल्मोड़ा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बुझाया