अल्मोड़ा:डॉक्टरो की कोशिश से नवजात को मिला नया जीवन, बच्चे को थी ये गंभीर बीमारी
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने एक नवजात शिशु को नया जीवन दिया है। है। नवजात शिशु को परिजन गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे। जिसे डॉकटरों ने नया जीवन देकर परिजनों के चेहरे पर खुशी ला दी।
🔹छाती में गंदा पानी चले जाने से शिशु को सांस लेने में हो रही थी परेशानी
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि जैंती निवासी पुष्पा शर्मा का महिला अस्पताल में प्रसव हुआ। जिसके बाद से ही नवजात रोया नहीं। जिसके बाद स्थिति गंभीर देख नवजात को बेस अस्पताल रेफर किया गया। यहां बच्चें को एनआईसीयू में भर्ती कराया गया। विभागध्यक्ष डॉ. अमित कुमार के निर्देशन में उपचार शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जन्म के समय बच्चे की छाती में गंदा पानी चला गया था। जिससे बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रहीं थी, बच्चे की स्थिति गंभीर थी। वहीं अब करीब 40 दिन उपचार के बाद बच्चा स्वस्थ्य हो गया है।
🔹परिजनों ने जताया आभार
इस मौके पर डॉ. निखुरपा, डॉ. देवेंद्र मिश्रा, डॉ. अजय, डॉ. सौरभ, डॉ. काशिफ, रजनी यादव, सीमा, ज्योति, रेनु, उमा, मनीषा आदि मौजूद रहे। इधर बच्चे के स्वस्थ्य होने के बाद परिजनों ने डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया है ।