चंपावत: यहाँ एनएच में पलटी सिख श्रद्धालुओं की बस 50 से 60 लोग सवार

0
ख़बर शेयर करें -

 

ब्रेकिंग चंपावत: टनकपुर चंपावत एनएच में धोन में पलटी सिख श्रद्धालुओं की बस 50 से 60 यात्री थे सवार जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना अनुसार अभी कुछ देर पूर्व लगभग 10:04 बजे धौंन से 1 किलोमीटर चंपावत की ओर रीठासाहिब जाने वाली बस सड़क में पलट गई है।

 

 

 

 

 

सूचना प्राप्त के तत्काल बाद जिला प्रशासन,पुलिस व आपदा की टीम मौके पर पंहुच गई है।  पुलिस से प्राप्त सूचना अनुसार कोई हताहत की खबर नही है,बस में लगभग 50 से 60 के बीच यात्री बताए जा रहे हैं। कुछ गंभीर घायल है उन्हें तथा अन्य घायलों को जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है।प्रशासन द्वारा यात्रियों को जिला मुख्यालय लाया जा रहा है,

 

 

 

 

 

रेन बसेरा गौरलचौड़ में ठहराने की व्यवस्था की जा रही है। गनीमत रही बस खाई में नहीं गिरी अन्यथा कई लोगों की जान जा सकती थी जिस स्थान में बस पलटी है उस स्थान के दूसरी ओर सैकड़ों फीट गहरी खाई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *