देखिये उत्तराखंड होमगार्ड के जवान का बैरियर में वाहन चालक से अवैध वसूली करते हुए वीडियो हुआ वायरल
चंपावत जिले में चलने वाले ट्रक व पिकअप चालक आजकल टनकपुर से लेकर चंपावत तक बनी चौकी व वेरीयरों में तैनात पुलिसकर्मियों ,होमगार्ड के जवानों व 112 कर्मियों से काफी परेशान है
वाहन चालकों ने कहा पुलिस व होमगार्ड के जवानों के द्वारा उनसे जबरन पैसों की वसूली करी जा रही है जिस कारण वाहन चालक काफी परेशान है उनसे हर बेरियर व चौकी पर पैसा मांगा जा रहा है
पैसे ना देने पर वाहनों का चालान व वाहन को सीज करने की धमकी दी जा रही है वहीं बन लेख बैरियर में तैनात चंपावत कोतवाली के होमगार्ड के जवान के द्वारा दिनदहाड़े पैसों की वसूली करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि होमगार्ड का जवान एक ट्रक चालक से पैसे की मांग करता हुआ पैसे लेता हुआ साफ नजर आ रहा है
तथा अपना नाम शंकर राम बताते हुए चंपावत कोतवाली में अपनी तैनाती बता रहा है तथा वाहन चालक के द्वारा अन्य चौकियों में भी पैसे देने की बात कही जा रही है वहीं वाहन चालकों ने एसपी चंपावत से इस अवैध वसूली में लिप्त पुलिस व होमगार्ड के जवानों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करि है इस वीडियो को वायरल होने से चंपावत पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं
लोगों ने कहा सीएम की विधानसभा में पुलिसकर्मियों के द्वारा करी जा रही यह हरकत है काफी शर्मनाक है मुख्यमंत्री ने खुद इसका संज्ञान लेना चाहिए वही लोगों ने एसपी चंपावत से इस प्रकार के कार्यों में लिप्त पुलिस व होमगार्ड के जवानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करी है अब देखना है एसपी चंपावत ऐसे पुलिस व होमगार्ड के जवानों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं क्योंकि ऐसे ही जवानों से पूरा पुलिस महकमा बदनाम होता है