चाहे पुरोला की घटना हो या अन्य घटनाएं हों उत्तराखंड के स्वरूप को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा : सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने गुरुवार को लाभार्थियों के लिए आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कहा चाहे पुरोला की घटना हो या अन्य घटनाएं हों। देवभूमि के स्वरूप बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
🔹दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चाहे पुरोला की घटना हो या अन्य घटनाएं, जिसमें लव जिहाद और लैंड जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसा कोई भी मामला हो विधि सम्मत कार्य किया जाएगा, लेकिन दुखद यह है कि कांग्रेस ऐसे ही अपराधियों के साथ खड़ी है। कानून अपना काम कर रहा है। दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। घटनाक्रम की जांच की जाएगी और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
🔹समाज का हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में है लाभार्थी
लाभार्थी सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास का कार्य हुआ है। इसका प्रमाण इतनी भारी संख्या में आए लाभार्थी ‘प्रत्यक्षम् किम प्रमाणम’ की सूक्ति को प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज का हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में लाभार्थी है। चाहे वह सड़क की व्यवस्था, यातायात हो, वायुयान सुविधा हो या विकास के अन्य कार्य। कोरोना काल में जिस ढंग से लोगों का लाभान्वित किया गया, वह अभूतपूर्व है।
🔹पूरे विश्व से लोग भगवान केदार के दर्शन करने आ रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में भव्य और दिव्य केदार बना जो संभव ही नहीं था। 2013 की आपदा के बाद केदारधाम में भारी क्षति हुई थी, कुछ नहीं बचा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छाशक्ति से भव्य और दिव्य केदारधाम का सपना साकार हुआ है। चाहे शंकराचार्य की समाधि का मामला हो या आस्था पथ का, ध्यान गुफा का हो या अन्य सुविधाओं का। आज पूरी दुनिया केदारधाम के विकास कार्यों से प्रभावित है और पूरे विश्व से लोग भगवान केदार के दर्शन करने आ रहे हैं। यह प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण संभव हो पाया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर देवभूमि की आस्था और विश्वास को डिगने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि आपराधिक तत्वों पर कड़ी लगाम लगाई जाएगी। देवभूमि में बहला फुसला कर महिलाओं का पंथ परिवर्तन कराना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। जो पकड़े जा रहे हैं उनके समर्थन में कांग्रेसजनों का खड़ा होना इस बात का प्रतीक है कहीं न कहीं कांग्रेस इन लोगों को प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से समर्थन दे रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ भारी संख्या में लाभार्थी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, सरकार के मंत्री गणेश जोशी समेत तमाम वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे।