Breking आज अल्मोड़ा में छोड़ दी इतने लोगों ने वन दरोगा की लिखित परीक्षा

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वन दरोगा पद लिए लिखित परीक्षा रविवार को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिला मुख्यालय में परीक्षा के लिए बनाए गए 10 केंद्रों में 3080 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।जिसमें से 1350 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

 

 

 

 

जबकि 1730 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रों के पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।

 

 

 

 

रविवार को परीक्षा 11 बजे से एक बजे तक संपन्न कराई गई। जिसमें जिला मुख्यालय के एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज में 288 में से 133, अल्मोड़ा इंटर कालेज में 336 में से 148, राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज में 344 में से 136, एसएसजे विवि के लोअर कैंपस में 288 में 131, मिडिल कैंपस में 336 में से 152, स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल में 240 में से 105, आर्य कन्या में 312 में से 136, अटल उत्कृष्ट राइंका में 336 में 147,विवेकानंद बालिका इंटर कालेज जीवनधाम में 264 में से 113, विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा में 336 में से 149 ने आयोग की परीक्षा दी। परीक्षा से पूर्व केंद्रों में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों को संघन जांच के बाद कक्षों में प्रवेश दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *