उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल का फिर विवादित बयान मोदी और सोनिया के लिये कह दी ये बात सुनिये

उत्तराखंड राज्य में आगामी 2024 लोक सभा चुनाव की तैयारियों मे जुटी भाजपा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने हरर्बटपुर के निजि होटल में की पत्रकार वार्ता
आज विकासनगर के एक निजी होटल में झबरेडा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल एवं जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा देहरादून ग्रामीण मंडल की तरफ से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए गए कार्य,
खासकर अनुसूचित जाति समाज के लिए किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए हरबर्टपुर के एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता की गई, इस पत्रकार वार्ता में झबरेड़ा पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री सार्वभौमिक स्वच्छता कवरेज प्राप्त करने के लिए 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गई
2015 से 2023 के बीच 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं एवं अनुसूचित जाति समाज के लिए 1 करोड 7987467 लाख व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण करवाया गया, पीएम आवास योजना 2016 में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए योजनाओं से अनुसूचित जाति के परिवारों को लाभान्वित किया गया।
उत्तराखंड सरकार की योजनाओं में गरीब परिवार को तीन रसोई गैस सिलेंडर निशुल्क उपलब्ध कराया गया, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत प्रथम दो बालिकाओं के जन्म पर माताओं और नवजात कन्या शिशु को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान की जा रही है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्य योजना से प्रदेश के 60लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए है।
प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तराखंड प्रदेश के लगभग 55 हजार गरीब परिवारों को आवास प्राप्त हुए है, वही झबरेड़ा पूर्व विधायक ने कहा जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में प्रचार करने रुड़की आए थे , तो मैंने कहा था कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सपना साकार करेंगे, तो मैंने एक नारा दिया था कि बाबा तेरा मिशन अधूरा , नरेंद्र मोदी जी करेंगे पूरा। वहीं दूसरी ओर मीडिया ने उनके वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने
अपनी बातों पर अडिग रहते हुए कहा कि संत रविदास की वाणी के अनुसार समुचे विश्व का हर प्राणी चमार है उनके द्वारा बताया गया कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने कहा चर्म मांस रक्त का तल बना आकार आंख उठाकर देख लो सारा जग चमार उन्होंने कहा चाहे नरेन्द्र मोदी हो या सोनिया गांधी। आप भी सुनिए क्या कहा भाजपा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने……..