आज फाइनल में होगी चेन्नई और गुजरात की भिड़ंत, जानें अब तक किसका पलड़ा रहा भारी
आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का लीग की समाप्ति होने वाली है। आज आईपीएल 2023 को नया चैंपियन मिलने वाला है।
आज का मैच
आज गुजरात का खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स से मुकाबला होगा। आज फाइनल मुकाबले का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएसके की टीम ने इस टूर्नामेंट में 10वीं बार फाइनल खेलने उरेगी। वह चार बार की चैंपियन भी रह चुकी। वहीं सीएसके की टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से है। गुजरात की टीम का इस सीजन में दमदार प्रदर्शन रहा है। टीम ने 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया था। हालांकि पहले क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटंस को सीएसके के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा जिसके कारण उसे दूसरे क्वालिफायर में गुजरात को मुंबई इंडियंस से भिड़ना पड़ा। हालांकि यहां पर गुजरात ने दमदार वापसी की और जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबले की शुरुआत शाम के 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं टॉस का समय 7 बजे का रखा गया।
•10वां फाइनल खेलेगी चेन्नई
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल का 10वां फाइनल मुकाबला खेलेगी. इससे पहले खेले गए 9 फाइनल मैचों में चेन्नई ने चार में जीत दर्ज की है और पांच खिताबी मुकाबले गंवाए हैं. वहीं अपना दूसरा सीज़न खेल रही गुजरात की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार गुजरात और चेन्नई में कौन सी टीम बाज़ी मारती है।