कंबल कारोबारी से 12 लाख की धोखाधड़ी,ठग ने फर्जी पते पर मंगवाए कंबल,चेक भी हुआ बाउंस, केस दर्ज
पानीपत के एक टेक्सटाइल कारोबारी से ऋषिकेश-उत्तराखंड के एक जालसाज ने 12 लाख की ठगी कर ली। 50 हजार रुपये खाते में डालकर उसने कारोबारी का विश्वास जीता और एक गलत पते पर माल मंगा लिया।माल का भुगतान मांगने पर आरोपी ने चेक दिया, जो बाउंस हो गया। कारोबारी ने ऋषिकेश में पते पर जाकर जांच की तो ठगी का पता चला। एसपी के आदेश पर मॉडल टाउन थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।
जाने मामला
देशराज कॉलोनी निवासी मयंक सिंगला ने बताया कि उनकी भारतीय टेक्सटाइल के नाम से फर्म है। फर्म से कंबल ट्रेडिंग का काम किया जाता है। उनके पुराने जानकार पुनीत बंसल ने अक्तूबर 2022 में मॉडल टाउन में उनकी कपिल छाबड़ा नाम के शख्स से मुलाकात कराई, जिसकी ऋषिकेश में लुधियाना होजरी के नाम से फर्म है।
पुनीत ने उसका व्यवहार सही बताया था। तीन नवंबर 2022 को फोन पर बात कर उसने व्हाट्सएप पर अपना जीएसटी नंबर और पता तिलक रोड, ऋषिकेश भेजा। उसने बैंक संबंधी जानकारी भी साझा की। कपिल छाबड़ा ने उनकी फर्म में पहले 100 रुपये फिर 50 हजार रुपये भेजे। उन्होंने विश्वास कर आठ नवंबर को 12.06 लाख रुपये का माल भेज दिया, जिसमें 18 किस्म के 7280 कंबल थे। माल महादेव ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजा गया था।
उन्होंने भुगतान मांगा तो कपिल छाबड़ा ने जानकार पुनीत बंसल के माध्यम से नेशनल बैंक का 12.05 लाख रुपये का चेक भेजा। उन्होंने 30 दिसंबर 2022 को खाते में चेक लगाया तो वह बाउंस हो गया। उन्होंने उससे संपर्क करने का प्रयास किया तो फोन बंद मिला। अपने स्तर पर उसके बारे में जांच कराई तो पता चला कि वह पहले भी कई लोगों के साथ ठगी कर चुका है।
कारोबारी ने बताया कि उन्होंने ऋषिकेश में लुधियाना होजरी फर्म के बारे में पता कराया तो पता चला कि कपिल छाबड़ा ने एक मई 2016 को 11 माह के एग्रीमेंट पर तिलक रोड, ऋषिकेश निवासी साहिल दरगन से दुकान किराए पर ली थी। लॉकडाउन से पहले वह दुकान खाली कर चला गया था। आरोपी ने फर्जी पते पर माल मंगवाकर उनके साथ धोखाधड़ी की है।
मॉडल टाउन थाना प्रभारी महिपाल ने कहा कि इस मामले में शिकायत मिली है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।