अब जल्द बन जायेगा अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग का क्वारब पुल

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

क्वारब-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर लंबे समय से क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार का नवनिर्माण किया जाएगा। इसके लिए दो करोड़ बारह लाख रुपये का बजट मिल चुका है। यह कार्य पूरा होने से यात्रियों और पर्यटकों को खतरे भरे सफर में राहत मिलने की उम्मीद है।एनएच पर लोअर माल रोड एसएसजे परिसर के छात्रावास के पास दो साल पहले सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसके निर्माण के प्रयास नहीं हुए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ऐसे में इस स्थान पर सड़क संकरी होने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इस सड़क से हर रोज तीन हजार से अधिक यात्री और पर्यटक वाहन आवाजाही करते हैं। सड़क संकरी होने से चालक और यात्री चिंतित रहते हैं। अब सभी यात्रियों और चालकों को इस समस्या से मुक्ति मिलने की उम्मीद है। एनएच खंड के अभियंताओं का कहना है कि सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।

 

 

 

 

 

 

डामर उखड़ने से खस्ताहाल है सड़क
अल्मोड़ा। जिले को मैदानी क्षेत्र से जोड़ने वाले प्रमुख हाईवे पर सुरक्षा दीवार ढहने से इस स्थान पर डामर उखड़ गया है। सड़क पर गड्ढे बने हैं जिससे आवाजाही खतरनाक बनी है। एनएच के मुताबिक सुरक्षा दीवार के निर्माण के बाद यहां डामरीकरण भी होगा और गड्ढों से मुक्ति मिलेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग में सुधारीकरण के लिए दो करोड़ बारह लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार का निर्माण और अन्य सुधारीकरण कार्य किए जाएंगे। – महेंद्र कुमार, एसई, एनएच, रानीखेत।

sources by social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *