यहाँ खुल्लेआम मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज।

0
ख़बर शेयर करें -

 

विकासनगर से है जहा उत्तराखण्ड के देहरादून जिले अन्तर्गत पड़ने वाले पछवादून में ढालीपुर के ग्रामीणों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

कोतवाली विकासनगर पुलिस के अनुसार ढालीपुर निवासी मोसिन पुत्र शाहिद हसन द्वारा अपने निजी काम से यमुना किनारे जाने के दौरान आरोपी अंकित चौहान, अनुराग राणा व उनके अन्य 10-12 साथियों द्वारा मारपीट करने, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी गई। बावजूद इसके उक्त व्यक्ति द्वारा अपने आप को आला अधिकारियों का खासमखास बताकर रोब गालिब किया गया। जिससे बाद पुलिस द्वारा उसके खिलाफ फिलहाल छोटी-मोटी धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

 

 

 

 

सूत्रों की मानें तो नामजद आरोपी कहना है कि पछवादून में सिर्फ मैं ही खनन करूंगा कोई दूसरा नहीं। आपको यह भी बता दें इसके द्वारा पछवादून की जनता में अपना भय का माहौल बनाने की कोशिश भी की जा रही है। अब देखना यह होगा कि आख़िर कब तक आला अधिकारियों को फोन कर पछवादून के अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल गिराने वाले ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जाती है, या फिर पछवादून की भोली भाली जनता को पिटने के लिये यूं ही छोड़ दिया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *