मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड सिस्टम फिर खराब,मरीजो को क्लिनिक के लगाने पड़ रहे चक्कर
अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज में फिर अल्ट्रासाउंड ठप हो गया है। एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने से अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं। मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए अन्य अस्पतालों और निजी क्लीनिक के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
रेडियोलॉजिस्ट की दो साल बाद भी नहीं हुई तैनाती
मेडिकल कॉलेज अस्तित्व में आने के बाद जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीद थी। यहां स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर न आने से लोगों को मायूसी हाथ लगी है। यहां नियमित रेडियोलॉजिस्ट की दो साल बाद भी तैनाती नहीं हो सकी है। सोमवार को एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने से यहां अल्ट्रासाउंड नहीं हो सके।
ऐसे में मरीजों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ी। यहां हर रोज 30 से अधिक मरीज अल्ट्रासाउंड जांच को पहुंचते हैं। सोमवार को मरीज यहां पहुंचे, उन्हें उन्हें निराशा हाथ लगी। प्राचार्य डॉ. सीपी भैंसोड़ा ने कहा कि रेडियोलॉजिस्ट जल्द लौटेंगे।