देहरादून पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट सड़क को लेकर दिया धरना

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट कहा रुड़की से पनियाला तक मोटर मार्ग और आगे झबरेड़ा के लिए अत्यधिक खराब स्थिति में है
मैंने लगभग एक माह पूर्व चेतावनी दी कि भई इसको ठीक करो नहीं तो हमको रोड रोकनी पड़ेगी फिर मैंने फेसबुक में डाला कि हम 11 मई को हम आधे घंटे के लिए रुड़की-पनियाला मार्ग को बाधित करेंगे
मेरे किसी साथी ने मुझे बताया कि थोड़ी हलचल दिखाई दे रही है, तो मैं उनको और वक्त देना चाहता हूं अब 11 मई को रुड़की-पनियाला मार्ग को बाधित करने के कार्यक्रम को मैं एक हफ्ते आगे अर्थात 18 मई को करने का सुझाव अपने साथियों, सहयोगियों व अपनी पार्टी को दूंगा
इकबालपुर चीनी मिल पर 24 घंटे का धरना कार्यक्रम यथावत रहेगा अर्थात 9 मई, 2023 को इकबालपुर चीनी मिल पर दोपहर 12 बजे #धरना प्रारंभ करेंगे और 10 मई को दोपहर 12 बजे धरने का समापन करेंगे मैंने इस क्रम में राज्य के गन्ना मंत्री से बात की थी। उम्मीद करता हूं कि वो किसानों के बकाये का भुगतान की प्रोसेस शुरू करवा देंगे