नैनीताल राजभवन में पहली बार आयोजित होगा ज्यूरिस कप टूर्नामेंट,28 गोल्फर्स करेंगे प्रतिभाग,राज्यपाल लेप्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे प्रतियोगिता का शुभारंभ
नैनीताल के ऐतिहासिक राजभवन में कल यानी 29 अप्रैल को पहली बार ज्यूरिस कप गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा जिसका शुभारंभ सूबे के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे।
कार्यक्रम के समापन पर होगा पुरस्कार वितरण
लीगल ईगल गोल्फर्स एसोसिएशन नई दिल्ली द्वारा उत्तराखंड के नैनीताल राजभवन गोल्फ कोर्स में प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है जिसमें सुप्रीम के जजेज व अधिवक्तागण प्रतिभाग करेंगे।कल सुबह 11 बजे से शुरु होने वाली ज्यूरिस कप प्रतियोगिता में करीब 28 गोल्फर्स प्रतिभाग करेंगे और 4 बजे प्रतियोगिता का समापन कर विजेताओं को पुरस्कार वितरण किये जायेंगे।
प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूरी
18 होल्स का ये खेल स्टेबल फोर्ड के तहत खेला जायेगा।राजभवन गोल्फ क्लब के कर्नल हरीश चन्द्र साह के मुताबिक प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं और गोल्फ कोर्स खेल के लिये तैयार है।