कुमाऊं मंडल विकास निगम को मिला नया प्रबंध निदेशक
कुमाऊं मंडल विकास निगम के नए प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। विनीत तोमर चंपावत के जिलाधिकारी के पद से स्थान्तरित होकर आए हैं।
निगम मुख्यालय में पद भार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते विनीत तोमर ने कहा कि निगम के घाटे वाली इकाइयों की समीक्षा की जाएगी और जरूरी होने पर घाटे में चल रहे पर्यटक आवास गृहों को पी पी पी मोड़ में दिया जाएगा।
गैस की होम डिलीवरी कराना , कई स्थानों में प्रस्तावित पेट्रोल पंप खोलना , पर्यटन के नए क्षेत्रों का विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी। नवनियुक्त एमडी ने बताया निजी होटलों की तर्ज पर पर्यटक आवास ग्रहों में आने वाले पर्यटकों की बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगीG ताकि पर्यटको सुखद अनुभूति का अहसास हो।