बागेश्वर- सेंट जोसेफ़ स्कूल ने अभिभावक व शिक्षकों की कार्यशाला का किया आयोजन दिया प्रशिक्षण
बागेश्वर- नगर के सेंट जोसेफ़ स्कूल सभागार में अभिभावक व शिक्षकों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गय प्रशिक्षण कार्यक्रम में फादर बाबू फ्रांसिस ने अपने महत्वपूर्ण ज्ञान व पारिवारिक जीवन मे आने वाली बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक व परेशानियों से सकारात्मक रूप में कैसे निपटा जा सकता है। महवपूर्ण विचार सांझा किए गए।
साथ ही शिक्षकों को विद्यार्थियों के प्रति उनके व्यवहार व सही मार्ग दर्शन के लिए टिप्स दिए गए जिसमें सभी अभिभावक व शिक्षक काफी उत्साहित नजर आए । वहीं स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल और विद्यार्थियों और अभिभावकों के बीच की कड़ी को मजबूत करने का इस से अच्छा तरीका नही हो सकता, कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर विजय टेलिस मुख्य अतिथि फादर बाबू फ्रांसिस व समस्त अभिभावक व स्कूल के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
रिपोटर हिमांशु गढ़िया