अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को नही मिल रही है आवासीय सुविधा,चिकित्सा अधीक्षक डाo अजय आर्या ने आवासीय परिसर का किया निरीक्षण

अल्मोड़ा।राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोडा के स्थायी कर्मचारियों ने बेस चिकित्सालय कालोनी मे आवास न मिलने से हो रही दिक्कतों से चिकित्सा अधीक्षक डाo अजय आर्या को बताया। चिकित्सा अधीक्षक द्वारा आवासीय परिसर का निरीक्षण कर सम्बन्धित कार्मिक को आवास आवंटन की स्थिति से अवगत कराने को निर्देशित किया है, साथ ही बिना आवंटन के रह रहे आउट सोर्स कर्मचारियों की जानकारी ली।
आवास न मिलने से चिकित्सालय से दूर रहने को विविश होना पड़ रहा
गौर तलब है कि मेडिकल कालेज अल्मोडा ,सरकार की महत्वाकांशी योजना है, मेडिकल कालेज के संचालन के लिए संकाय सदस्यों, एवम नर्सिंग संवर्ग के कर्मचारियों को नई नियुक्ति और स्थानांतरण के माध्यम से अल्मोडा भेजा जा रहा है, लेकिन अल्मोडा आने वाले कर्मचारी आवास की समस्या से जूझ रहे हैं।बेस चिकित्सालय के आवासीय परिसर मे दीर्घ अवधि से ऐसे कर्मचारी भी डेरा जमाये हैं, जो राजकीय आवास आवंटन के पात्र नही हैं, ऐसे में पात्र कर्मचारियों को परिसर मे आवास न मिलने से चिकित्सालय से दूर रहने को विविश होना पड़ रहा है।
आवासीय सुविधा से वंचित कर्मचारियों ने चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात कर आवासीय परिसर मे पद के अनुरूप आवास आवंटन हेतु अनुरोध किया है, जिस पर चिकित्सा अधीक्षक ने आश्वाशन दिया है कि आवासीय परिसर से सम्बन्धित पत्रावली पूर्ववर्ती बेस चिकित्सालय प्रबन्धन से मांगी गई है, उसका निरीक्षण कर अपात्र आउट सोर्स कर्मियों से आवास खाली करवा कर पात्र कार्मिकों को नियमा नुसार आवंटन किया जायेगा।