सोमेश्वर लोद घाटी सांस्कृतिक मंच बिखोती मेले के समापन रंगारंग कार्यक्रम

लोद घाटी सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में गोलू देवता मंदिर लोद मैं बिखोती मेले के समापन अवसर पर आज स्कूली बच्चों लोक गायिका माया उपाध्याय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम वह गानों की धूम रही मेले में लोगों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया मेले में महिलाओं ने जुड़ेगा कर लोगों को आकर्षित किया कार्यक्रम को देखने के लिए गोलू देवता मंदिर के प्रांगण में लोगों को बैठने की जगह नहीं मिल पाई इस अवसर पर लोग लोद घाटी सांस्कृतिक मंच द्वारा क्षेत्र के सामाजिक कार्य करने वाले कृषि में लॉकडाउन में घर आए युवाओं द्वारा किए गए व्यवसाय में घरेलू दवाइयां देने वालों को पुरस्कृत किया गया समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह भंडारी ने कहा आने वाले समय में इस मेले को और भव्य बनाया जाएगाहास्य कलाकार मोहन मोहन भट्ट द्वारा लोगों को हंसाते हुए लोटपोट कर दिया गया यह कार्यक्रम सोमेश्वर में पहली बार होने के कारण लोगों ने बहुत सराहना की जिसमें समिति के अध्यक्ष कुंदन भंडारी का बहुत योगदान रहा
रिपोर्ट भूपाल बोरा