उत्तराखंड के इस गाँव में गुलदारों की दहसत एक साथ घूम रहे हैं कई गुलदार

जनपद पौड़ी कें रिखणीखाल ब्लॉक के जुई गांव में इन दिनों गुलदार कें आतंक कें कारण ग्रामीणों में दहशत बनी हुई हैँ. जुई गांव कें ग्रामीणों की यदि मानें तों गांव कें पास 5 गुलदार एक साथ देखें गए हैँ, जिसके बाद ग्रामीण घरों में कैद होंने कें लिए मजबूर हैँ.गुलदारों कें गांव कें आस पास घूमने कें कारण ग्रामीण गांव से दिन में भी बाहर नहीं जा पा रहें हैँ, ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग कों दी गई हैँ लेकिन क़ोई भी जिम्मेदार अधिकारी अभी तक मौक़े पर नहीं पहुंचा हैँ.