उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने दिये ये निर्देश

देहरादून देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत स्वास्थ्य महानिदेशक कोरोनेशन अस्पताल में कोविड की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे इस मौके पर मंत्री धनसिंह रावत ने वार्ड का जायजा लेने के साथ साथ ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया।
अस्पतालों में मरीजों को भले ही वह किसी सामान्य या गंभीर बीमारी के इलाज के लिए आ रहे हैं उन्हें मास्क दिया जा रहा है । कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली हैं और कल शाम तक भारत सरकार के पोर्टल पर तैयारियों के बाबत जानकारी अपलोड कर दी जाएगी वही धन सिंह रावत का कहना है कि चार धाम यात्रा के मद्देनजर भी राज सरकार सतर्क है और अधिक से अधिक टेस्टिंग कराए जाने पर राज्य सरकार का फोकस है