अल्मोड़ा नगर के इन पांच ब्लॉकों में ऊर्जा निगम की तरफ से बिजली के खंभों को बदलने की कवायद शुरू

अल्मोड़ा से जुडी एक अहम खबर सामने आयी है अल्मोड़ा जिले में बिजली विभाग की तरफ से पांच ब्लॉकों के सड़े-गले खंभों को बदल कर नए खम्बे लगाए जायेंगे। जिसके लिए निदेशालय को निगम की तरफ से को पांच सौ नए खंभों की डिमांड भेज दी गई है।
नए खंभे पहुंचते ही सड़े-गले खम्बे को बदलने का काम नगर के पांचो ब्लॉकों में बहुत जल्दी शुरू कर दिया जायेगा। दरअसल अल्मोड़ा नगर के भैसियाछाना, लमगड़ा, धौलदेवी, जैंती वह बहुत से अन्य ब्लॉकों के बहुत से बिजली के खम्बे बहुत ज़्यादा पुराने होने की वजह से सड़-गल चुके हैं। जिसकी वजह से बहुत बार बिजली सप्लाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
साथ ही इन खंभो के गिरने से जान और माल दोनों का खतरा बना हुआ। जिसको देखते हुए ऊर्जा निगम की ओर से इन खंभों को बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है। निगम ने पांच सौ खंभों की डिमांड भेजी है। पोल पहुंचने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू हो जाएगी।