इमारत की खुदाई खुदाई के दौरान मिली 400 KG की सालो पुरानी तिजोरी, खोले जाने पर सबकी आंखे हुई दंग

आध्रप्रदेश के कुरनूल जिले के करिवमुला गांव में वही के स्थानीय निवासी नरसिम्हुलु ने कृष्णा रेड्डी ने एक पुराना माकन खरीदा था जिसे तोड़ कर वहां नया घर बनाने की जा रही थी। जिस दौरान वहां काम कर रहे मजदूरों को नींव के अंदर से एक लोहे की सालो पुरानी तिजोरी मिली।
मिटटी के अंदर दबी इस लोहे की तिजोरी को ट्रैक्टर की मदद से घर से बाहर निकला गया जिसका वजन लगभग 400 किलो था।जैसे ही परिवार के लोगो ने इस भारी भरकम को देखा उस समय सब लोग खुश हो गए। साथ ही ये खबर पुरे गाँव में यह खबर तेजी से फैल गई रहस्यमयी लोहे की तिजोरी के अंदर का खजाना देखने के लिए कई लोग घर के बाहर जमा हो गए।
फिर परिवार के लोगों ने पुलिस को फोन किया। हालांकि मंगलवार को राजस्व अधिकारी और पुलिस हरकत में आई जिसके चलते तीन घंटे बाद तिजोरी को कड़ी सुरक्षा के बीच गैस कटर से ताला तोड़ कर इसे खुलवाया गया जैसे ही तिजोरी खुली सब लोग सिर पकड़कर बैठ गए। परिवार के लोग तो और निराश हो गए।
क्योंकि उसमें केवल रद्दी कागज, रेत, लोहा, स्टील के टुकड़े मिले। इसे देखने के बाद लोगों की भीड़ भी वहां से चली गई। तिजोरी में मौदूज सभी दस्तावेज अवैध थे।