बड़ा मामला यहाँ के प्राधिकरण के रिकार्ड रूम में से हुई चोरी पुरानी फाइलों को लगायी आग

हल्द्वानी के आवास विकास क्षेत्र में प्राधिकरण के रिकार्ड रूम में चोरी का मामला सामने आया है, पूर्व के समय आवास विकास का ऑफिस जो कि वर्तमान समय में अब जिला विकास प्राधिकरण का रिकॉर्ड रूम है, वहां पर अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है,
जिसमें रिकॉर्ड रूम के दरवाजे और अलमारी का ताला तोड़ा गया है और वहां से कई सारी पुरानी फाइलों को जला दिया गया है, सूचना मिलते ही प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय उप सचिव एवं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, मौके पर पुलिस की टीम रिकॉर्ड रूम की तफ्तीश करने में जुटी हुई है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, फिलहाल इस संबंध में प्राधिकरण की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्राधिकरण अधिकारीयों की तहरीर आने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा, बारीकी से जांच की जा रही है।