उत्तराखंड चारधाम होनी है शुरू पर इस कारण से रुकी है बद्रीनाथ एनएच निर्माण कार्य ठप

उत्तराखंड चारधाम होनी है शुरू पर इस कारण से रुकी है बद्रीनाथ एनएच का कार्य बदरीनाथ हाईवे पर निर्माणाधीन हेलंग-मारवाड़ी बाईपास का निर्माण कार्य ठप
सीमा सड़क संगठन को अभी तक तीन महीनों में हुआ लगभग 10 करोड़ का नुकसान एक्सावेटर, रोड ड्रीलिंग मशीन, पोकलेन सहित 15 मशीनें भी हेलंग में फांक रहीं हैँ धूल
बाईपास के लिए फिलहाल BRO कों हैँ आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट का इंतजारचीन सीमा क्षेत्र में सेना की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए हों रहा हैँ सड़क का निर्माण 6.5 किमी हेलंग-मारवाड़ी बाईपास के निर्माण के लिए 185 करोड़ रु हुए हैँ स्वीकृत