क्या अप्रैल में भी बदला हुआ नज़र आएगा मौसम का मिजाज?,आइए जानते हैं

0
ख़बर शेयर करें -

मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में आज से लेकर दो हफ्ते तक मौसम का मिज़ाज़ बदला हुआ देखने को मिल सकता है। साथ ही यहाँ बूंदाबांदी का सिसिला का दो अप्रैल तक चल सकता है। 6 से 12 अप्रैल तक हफ्ते के बीच में कुछ कुछ दिन बारिश होने के आसार है।

 

 

गुरुवार को जारी बयान में मौसम विभाग ने कहा कि 1 मार्च से 29 तक पुरे देश में सामान्य से 26 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। पूर्वोत्तर में 18, मध्य भारत में 202 और दक्षिण भारत में 113 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। साथ ही मौसम विभाग की टीम ने दो हफ्ते के लिए पूर्वानुमान जारी किया है।

 

 

30 मार्च से 5 अप्रैल के बीच उत्तराखंड में तापमान सामान्य के आसपास बना रहने की आशंका है, क्योंकि मौजूदा बारिश उत्तराखंड में एक अप्रैल से दो अप्रैल तक जारी रहेंगी। विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते उत्तराखंड से लेकर देश के कई हिस्सों मेंबारिश हुई।

 

 

दरअसल, देश के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ बने कई मौसमी सिस्टम बारिश कर रहे हैं। जिसकी वजह से तापमान में कमी आई है और अभी तक किसी भी मैदानी इलाको में लू दर्ज नहीं की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *