चैनेल के एंकर के खिलाफ दर्ज हुई FIR, फेक न्यूज़ का है मामला
देश में फेक न्यूज के जरिए धार्मिक माहौल खराब करने के आरोप में न्यूज 18 समाचार चैनल के एंकर अमन चोपड़ा के खिलाफ राजस्थान (Rajasthan) में FIR दर्ज की गई है
एंकर अमन चोपड़ा के खिलाफ राजस्थान में गंभीर धाराओं में केज दर्जन्यूज़ 18 के एंकर अमन चोपड़ा के खिलाफ राजस्थान में एफआईआर दर्ज की गई है.
अमन पर राजस्थान के बूंदी और डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाने में केस दर्ज हुआ है. उन पर एक शो के जरिए सांप्रदायिक वैमनस्यता बढ़ाने, साजिश रचने और दंगों को भड़काने के अलावा देशद्रोह की गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.
अमन ने जहांगीरपुरी हिंसा और राजस्थान में 300 साल पुराने मंदिर को गिराए जाने के मामले में अपने शो ‘देश नहीं झुकने देंगे’ में को लेकर डिबेट शो किया था.
शो में वह राजस्थान में मंदिर गिराए जाने को जहांगीरपुरी हिंसा का बदला बताते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेरा.
इसके बाद सोशल मीडिया पर एंकर अमन चोपड़ा की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी. जिसके बाद यह कार्रवाई देखने को मिली है.