धौलादेवी के बीआरसी सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सात दिवसीय सपोर्ट टू प्री प्राइमरी प्रशिक्षण आयोजन

0
ख़बर शेयर करें -

दिनांक 20 मार्च 2022 से 26 मार्च 2023 तक विकासखंड धौलादेवी के बीआरसी सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सात दिवसीय सपोर्ट टू प्री प्राइमरी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

 

 

जिसमें विकासखंड के 40 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया । प्रशिक्षण के दौरान सभी कार्यकर्ताओं को बाल वाटिका कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।

 

 

प्रशिक्षण मे पांच आयामों , एनसीएफ 2020 और 2022 के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन विकासखंड धौलादेवी के खंड शिक्षा अधिकारी श्री पी एल टम्टा जी द्वारा किया गया प्रशिक्षण के दौरान सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पूर्ण मनोयोग के साथ प्रतिभाग किया गया।

 

 

 

बच्चों की बाल वाटिका की 3 पुस्तिकाओं स्वास्थ्य , संवाद व सृजन अभ्यास पुस्तिकाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया गया। प्रशिक्षण से पूर्व सभी कार्यकर्ताओं का प्री टेस्ट लिया गया व समापन पर पोस्ट टेस्ट लिया गया। इसका उद्देश्य प्रशिक्षण संबंधी जानकारियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराना था।

 

 

प्रशिक्षण के समापन पर बाल विकास विभाग धौलादेवी से सीडीपीओ श्रीमती गोविंदी आर्य ,श्री त्रिवेंद्र सिंह प्रधानाचार्य रा इ का गरुड़ाबांज, श्री पी एल टम्टा खण्ड शिक्षा अधिकारी/उप शिक्षा अधिकारी धौलादेवी , ब्लॉक समन्वयक सपोर्ट टू प्री प्राइमरी श्री हेम चन्द्र भट्ट व श्री दिनेश चन्द्र आर्या ने सभी कार्यकर्ताओं को बाल वाटिका को सफल बनाने का आहवान किया गया।

 

 

सन्दर्भदाता श्रीमती शकुंतला भोज , कुसुमलता व सुनीता कोहली ने पूर्ण मनोयोग से 7 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *