first H3N2 virus death: H3N2 वायरस से पहली मौत, दुगनी तेजी से फैल रहा संक्रमण
देश भर में कई जगहों से एच3एन2 इन्फ्लुएंजा वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ने के मामले सामने आ है वही इन बढ़ते मामलो में गुजरात से इस वायरस से मौत की पहली खबर सामने आयी है गजरात के वडोदरा शहर में एक 58 साल की महिला सयाजी अस्पताल में इलाज के चलते मौत हो गई, जो हाइपरटेंशन की मरीज थी।
इस घटना के बारे में बताते हुए प्रशासन ने कहा कि एच3एन2 वायरस की जांच के लिए हम सैंपल भेजेंगे। स्वाइन फ्लू (H1N1) से म्यूटेटेड वायरस से देश में यह तीसरी मौत है। इससे पहले कर्नाटक में एक 82 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हुई थी, जो दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे। वहीं, हरियाणा में इस वायरस से 52 साल शख्स की मौत हो गई थी, जो लिवर कैंसर से पीड़ित थे।
अगर आपको आपने शरीर ने ये लक्षण नज़र आये तो हो जाएं सावधान
एच3एन2 इन्फ्लुएंजा वायरस (H3N2 Influenza Virus) स्वाइन फ्लू (H1N1) से म्यूटेटेड वायरस है, जिन्हें आमतौर पर फ्लू के रूप में जाना जाता है. हालांकि, इसके लक्षण कोरोना वायरस (Coronavirus) की तरह ही हैं, इसलिए दोनों में अंतर करना मुश्किल हैं. इस वायरस के आम लक्षणों में लंबे समय तक बुखार, खांसी, नाक बहना और शरीर में दर्द शामिल हैं. इसके साथ ही कुछ मरीजों को गंभीर मामलों में सांस फूलने और घरघराहट की समस्या भी हो सकती है।