नौकरी का झांसा देने वालों को आखिर पकड़ ही लिया
डाॅ कुलदीप नौटियाल पुत्र कुशलानंद नौटियाल, निवासी-135 डमता कंडी,परौला उत्तरकाशी,हाल निवासी- अनामय आश्रम कौसानी, जनपद- बागेश्वर द्वारा दो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर, 2,55000/ की धोखाधड़ी कर लोगों के पैंसे अपने अकाउंट में डलवाने के आरोप में थाना कौसानी में तहरीर दी गयी थी,
जिसके आधार पर थाना कौसानी में दोनों नामजद आरोपियों के विरुद्ध निम्न धाराओं का अभियोग पंजीकृत किया गया था-
अभियुक्त राकेश पी वर्मा उर्फ राकेश वर्मा पुत्र विनोद वर्मा
थानाध्यक्ष कौसानी एवं प्रभारी साइबर सेल बागेश्वर को कारण लगभग 06 माह के आरोपि शातिर किस्म के होने के कारण अपना सैल फोन में सस्ते दामों में अपने ठिकानें के आस-पास बेच दिया करते थे, ताकि भ्रंम की स्थिति बनी रहे। प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा उरोक्त के गिरफ्तारी हेतु विवेचना थानाध्यक्ष कौसानी को सूपूर्द कर
आवश्यक तकनीकी जानकारी जुटाने के सम्बन्ध में साइबर सैल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे एस0ओ0जी0 साइबर क्राइम सैल द्वारा ठगी के इस प्रकरण की गहन तकनीकी बिश्लेषण करते हुए अपराध में संलिप्त उपरोक्त के बारे में जानकारी एकत्रित की गयी । उपरोक्त दोनो आरोपियों को अरपोवा गोवा से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय बागेश्वर पेश किया गया।
रिपोर्ट: हिमांशु गढ़िया