देहरादून: ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की लगाई फटकार
उत्तराखंड राज्य में पिछले कुछ दिनों से बिजली संकट गहराया है जिसके चलते न सिर्फ आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि उद्योग जगत के लोगों को भी काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में अधिक बिजली कटौती पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि जल्द से जल्द बिजली संकट की समस्या का समाधान निकाला जाए।
मुख्यमंत्री ने सचिव ऊर्जा, यूपीसीएल, पिटकुल और यूजेवीएनएल के अधिकारीयो से पूछा कि बिजली संकट की समस्या के समाधान के लिए क्या किया जा सकता है। जिसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को सौंपने के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब औद्योगिक क्षेत्रों एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली संकट की समस्या की शुरूआत उत्पन्न हो रही थी, तब इसके उचित समाधान निकालने के सार्थक प्रयास क्यों नहीं किये गये। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये की अधूरी तैयारी के साथ बैठक में न आयें।