रुड़की में दुष्कर्म पीड़िता पर आरोपी ने फेंका तेजाब, युवती ने दो हफ्ते पहले थाने में करी थी शिकायत
हरिद्वार: उत्तराखंड में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हरिद्वार जिले के रुड़की में रेप पीड़िता पर सिरफिरे युवक ने तेजाब फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई।वहीं, पीड़िता को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की एक टीम उसके इलाज में जुटी है।
वहीं, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार हो गया है।आरोपी ने रुड़की के मंगलौर नगर में शनिवार देर शाम घटना को अंजाम दिया।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवती ने करीब दो सप्ताह पहले पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने मोहल्ले के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।
दवाई लेकर घर आ रही थी युवती ,तभी किया हमला
युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।मौलाना तौकीर रजा पर UP पुलिस ने दर्ज की FIR, PM मोदी को बताया था धृतराष्ट्र पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक इस बीच कोर्ट चला गया और खुद को निर्दोष बताते हुए उसने अग्रिम जमानत ले ली थी। जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर शाम पीड़िता डॉक्टर से दवाई लेकर घर आ रही थी। इसी बीच आरोपी युवक ने उस पर तेजाब फेंक दिया।
डॉक्टरों की टीम की स्वास्थ्य निगरानी पर है युवती
हमले में युवती बुरी तरह झुलस गई. वह चीखने-चिल्लाने लगी। युवती की शोर सुन लोग भागे-भागे आए. लोगों ने देखा कि युवती जमीन पर गिरकर छटपटा रही है।
पुलिस घटना की जांच में जुटी फिर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।मंगलौर थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर तत्काल गई। युवती को पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।डॉक्टरों की एक टीम उसके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है।
जल्द ही होगी आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कर रही छापेमारी वहीं, मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि अभी तक पीड़ित युवती और उसके परिवार की ओर से पुलिस में तेजाब फेंकने के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि,आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस की एक टीम दबिश दी जा रही है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के मोबाइल लोकेशन को भी ट्रेस किया जा रहा है।उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट