अब ग्रेजुएशन के साथ कर सकेंगे बीएड,एक साथ मिलेगी दोनो डिग्रियां

0
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय आगामी सत्र से बीए-बीएड, बीकॉम-बीएड व बीएससी-बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसके लिए विवि को एनसीटीई के माध्यम से सहमति पत्रप्राप्त हो चुका है।जल्द ही एनटीए के माध्यम से कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इसके बाद उक्त पाठ्यक्रम में छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे।

इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थी भी ले सकते है प्रवेश

आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम में इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) के तहत आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इसके बाद वरीयता के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। कोर्स के अंतर्गत छात्रों को बीए, बीकॉम और बीएससी की डिग्री के साथ बीएड की डिग्री मिलेगी। इंटीग्रेटेड बीएड करने से विद्यार्थियों का एक वर्ष का समय भी बचेगा। बीए-बीएड, बीकॉम-बीएड और बीएससी-बीएड के लिए 50-50 सीटें निर्धारित की गई हैं।

यह बोले विद्यार्थी

कुमाऊं विवि की ओर से इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स संचालित करने से जहां स्नातक के साथ ही विद्यार्थियों को बीएड की डिग्री मिल जाएगी वहीं छात्रों का एक वर्ष का समय भी बचेगा। विवि की ओर से ऐसे ही अन्य रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के संचालन की कवायद करनी चाहिए। – राहुल नेगी, सचिव छात्रसंघ डीएसबी परिसर नैनीताल

कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स संचालित किया जा रहा है। ऐसे करने से इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं को चार साल का इंटीग्रेटेड बीएड करने का मौका मिलेगा। विवि की ओर से छात्रों के भविष्य को देखते हुए यह कोर्स संचालित किया जा रहा है। – अंकुर कोहली, छात्र

एनसीटीई की अनुमति के बाद इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम आगामी सत्र से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए विवि की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अब शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य बनाने वाले छात्रों को चार वर्षीय बीएड कोर्स का लाभ मिल सकेगा।

प्रो. एनके जोशी, कुलपति, कुमाऊं विश्वविद्यालय
एनसीटीई के माध्यम से लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त हो चुका है। जल्द ही प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होंगी। इसके बाद वरीयता के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिए जाएंगे। प्रत्येक बीए कोर्स के लिए 50-50 सीटें निर्धारित की गई है।
प्रो. अतुल जोशी, वाणिज्य विभाग संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष
रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *