Big Breking आज फिर हुए Cabinet बैठक में इन प्रस्तावो पर लगी मुहर
उत्तराखंड सचिवालय सेवा सुरक्षा में भर्तियों को लेकर किया गया संशोधन का प्रस्ताव पास Uk बन्दी नियमावली में 15 दिन के पेरोल को लेकर नियम किए गए तय
पेरोल की अवधि 12 महीने से अधिक नहीं हो सकती है
कौशल विकास में 10 हजार लोग ट्रेनिंग ले रहे है
कर्नाटक मॉडल पर लगभग 20 आईटीआई सस्थान को मॉडल संस्थान बनाया जाएगा अभी तक 91 आईटीआई है प्रदेश में
लखवाड़ जलविद्युत परियोजना में टेंडर को खोलने की मिली अनुमति इसके लिए निगोसियेशन समिति बनाने की भी अनुमति मिली है
कैबिनेट के मुख्य बिंदु…….
– सचिवालय सुरक्षा प्रशासन की सेवा नियमावली संशोधन को मिली मंजूरी। – उत्तराखंड में कैदियों को पेरोल लिए जाने का अधिकार जिलाधिकारी को दिया गया।
– औद्योगिक विकास विभाग के तहत सिडकुल की पांच सड़को के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी को दिया गया। – पीडब्ल्यूडी के तकनीकी संवर्ग के पदों का पुनर्गठन प्रस्ताव को मिली मंजूरी।
– यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी रुड़की के नाम को बदलने पर लगी मुहर। – राजस्व परिषद के सेवा नियमावली का किया गया गठन। – सेवा नियमावली 2022 को प्रख्यापित करने की मंजूरी।
– नवीन जल विद्युत नीति को मिली मंजूरी। विधानसभा सत्र के सत्रावसान को मंत्रिमंडल की मंजूरी उत्तराखंड लॉजिस्टिक नियमावली को मिली मंजूरी।