कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रदेश प्रभारी को सुनाई खरीखोटी

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में करन महरा ने अपना पदभार संभाल लिया है प्रदेश कांग्रेस कार्यलय में हो रही ताजपोशी में नाराज चल रहे विधयक नदारत रहे

 

प्रदेश अध्यक्ष का जोश के साथ ताज पोषी हुई प्रदेश के बड़े नेताओं ने सभा के माध्य्म से अपना अपना संबोधन किया जिसमें विशेष कर पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को लंबे हाथों से लेते हुए कहा कि उनको मात्र 6 महीने का समय मिला पर उसपर भी कुछ लोगो ने उनको एक आदमी का मुख्यमंत्री कहा जबकि आप प्रभारी होते हुए सब जानने के बाद भी आपके द्वार कांग्रेस हाइ कमान को सही रिपोर्ट नही दी

 

उन्होंने कहा कि में हार की जिम्मेदारी के लिये पहले ही इस्तीफा दे रहा था पर आपके द्वारा रोक दिया गया पर जब हाइ कमान से सभी 5 प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफे की बात करी तो मैंने स्वीकार किया लेकिन दुःख इस बात का है कि आपने हाईकमान को गुमराह किया

 

विधानसभा में जो पराजय हुई है कुकुट बंदी की वजह से हुई यह बात मुझे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल जी ने भी कहीं और प्रभारी देवेंद्र यादव ने भी कही और उस गुड बंदी में मुझे भी इंगित किया गया तो स्वाभाविक बात है यह तो मुझे अधिकार है कि मैं यह पूछा कि भाई मैंने कहां पर घुट बंदी की जिस दिन से मैं प्रदेश अध्यक्ष बना हूं और साथ में नेता प्रतिपक्ष एक बयान मेरा दिखा दे जहां पर मैंने किसी के विरोध में कोई ध्यान दिया या मैंने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों को हराने का काम किया अगर मैंने यह कृत्य किया है और मैं आज से फिर दोहरा रहा हूं तो फिर भाई मुझे विधायक रहने का भी कोई अधिकार नहीं है लेकिन अगर आरोप लगे तो राष्ट्रीय सम्मान करेंगे इसकी जांच होनी चाहिए जो है काम करे तो उसको काम करने वाले लोग हैं और स्वाभिमान जीता है कबर का बांध मनिहारी संडे जल्द बीजेपी कर सकती है आधिकारिक घोषणा बढ़िया-बढ़िया कहानी प्रभारी जी आपके साथ मुझे 67 प्रभारी के रूप में क्योंकि जब आपके पास आया तो मुझे यह पता लगा कि हाईकमान यह सोचता है कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद में एक पक्ष का ही होकर रह गया ऐसा नहीं है फागण हाईकमान ऐसा सोचता है तो यह मेरी तपस्या पर प्रश्नचिन्ह और मैंने 6 मिनट चलने की कोशिश की 1 साल के समय में क्योंकि आदमी को पहले यही डर रहेगा कि मेरी खुशी जा रही है तो वह पहले कुर्सी बचाने में साथ होता है मनी प्रभारी जी आपके साथ मुझे छह-सात महीने का प्रभारी के रूप में तो मैं आपके पूरे कार्यकाल का मुझे कहीं पर भी सोशल मीडिया में तमाम बातें चल रही है मुझे कहीं पर भी अच्छा नहीं लगता पता था क्योंकि मैं जब आपके पास आया तो मुझे यह पता लगा कि हाईकमान यह सोचता है कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद में एक पक्का ही होकर रह गया ऐसा नहीं है ऐसा सोचता है जिसको क्रिकेट की भाषा में नाइटवॉचमैन बैठे हैं इस कांग्रेस का अध्यक्ष क्या आपने मेरी उस तपस्या को वहां तक नहीं पहुंचा या नहीं तो हम आ नहीं सकता था कैटरीना को बनाए रखने के लिए जो कुछ हो सकता था महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस और उम्मीद करता हूं कि हम सब लोग मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे और सबकी भावनाओं का ध्यान रखें इन्हीं शब्दों के साथ आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *