सेंट जोसफ स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव स्कूल परिसर में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया
सेंट जोसफ स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव स्कूल परिसर में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया
बागेश्वर जिलामुख्यालय थुणाई, नदीगाँव बागेश्वर स्थित सेंट जोसफ स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव स्कूल परिसर में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्वलन से हुई मुख्य अतिथि के तौर पर ज़िले के मुख्य शिक्ष अधिकारी, गजेन्द्र सिंह सौन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग आर्कषक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी
जिसमें बच्चों ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, शास्त्रीय नृत्य, योग और महिला सशक्तीकरण,माता-पिता के प्रति हमारे कर्त्तव्यों को दर्शाते हुए लघु सुंदर नाटक प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण केंद नन्हें मुन्ने बच्चों की स्वयं की एंकरिंग रही इसके अलावा कुमाउँनी व गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किये गए।
इस दौरान मुख्य अतिथि गजेन्द्र सिंह सौन (मुख्य शिक्षा अधिकारी,बागेश्वर), बिशप डा0 इग्नेशियस डिसूजा,प्रेसिडेंट, कैथाेलिक डायोसीज ऑफ बरेली उत्तर प्रदेश, वरिष्ठ नागरिक उद्योगपति दलीप सिंह खेतवाल एंव श्रीमती वन्दना ऐठानी (जिला पंचायत सदस्य), फा0
साबू जोसफ, फा0 जे़बा मलाई, सिस्टर्स एंव स्कूल प्रधानाचार्य फादर विजय टैल्सि,स्कूली बच्चे, विद्यालय
परिवार एंव अभिवावक उपस्थित रहें।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया