यहाँ सांसद ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार
सांसद अजय टम्टा ने गंगोलीहाट विधानसभा के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा और स्थानीय लोगों के साथ बेरीनाग में बैठक की।
जिसमें बेरीनाग क्षेत्र में सप्ताह में एक दिन पानी मिलने पर सांसद अजय टम्टा विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और भाजपा नेता महेश पंत ने नगर पंचायत के द्वारा पिछले एक माह से परिवार रजिस्टर नकल दिये विभिन्न प्रमाण पत्र नही बनने की शिकायत की।
बैठक में एन एनएच के अधिकारी नही आने पर वेतन रोकने और विभिन्न सडकों में घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग होने की भी शिकायत लोगों ने की। विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।
इस दौरान सांसद ने सैकड़ों महिलाओं को निशुल्क उज्जवला कनेक्शन वितरीत किये। इस मौके पर केन्द्र सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी भी दी। बैठक में विधायक फकीर राम टम्टा सहित आदि लोगों मौजूद थे।
अजय टम्टा सांसद अल्मोड़ा पिथौरागढ़