Breking विधानसभा में नौकरी पाने वाले से ज्यादा दोषी देने वाले:- करन महरा
उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से नौकरी पाने वालो को एकबार फिर से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को सही बताते हुए सभी 228 लोगो को बाहर करना सही बताया है। जिसको हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने स्टे कर दिया था।
दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि विधानसभा में नौकरी पाने वाले से ज्यादा दोषी देने वाले है। क्या उन लोगो पर भी कार्यवाही की जाएगी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने गलती स्वीकारते हुए सार्वजनिक माफी मांगी थी। लेकिन अन्य नेता अपने को पाक साफ बताने का काम कर रहे है।