Breking यहाँ सड़क हुआ सड़क हादसा एक कि मौत
ब्रेकिंग/उत्तराखंड/बागेश्वर /उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे कार दुर्घटना की ख़बर अब बागेश्वर ज़िले से यँहा बागेश्वर तहसील अंतर्गत NH 309 A राजमार्ग पर एक ओल्टो कार संख्या- UK-05-1013 देर
सायं बजे घिंघारतोला सिरौली के निकट दुर्घटनाग्रस्त होकर 300 मीटर गहरी खाई गिरी जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे। कुन्ती देवी पत्नी स्व० रमेश चन्द्र पाण्डे उम्र 60 वर्ष निवासी मुसोली तहसील व जनपद बागेश्वर जिनकी मौके पर ही मृृृृत्यु हो गई है, तथा चालक घायल हरीश पाण्डे उम्र 28 वर्ष निवासी को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया है।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया