प्रदेश के मुख्यमंत्री का स्काउट शैल्यूट देकर किया स्वागत अभिनन्दन

0
ख़बर शेयर करें -

 

आज उतराखण्ड भारत स्काउट गाइड जिला संस्था अल्मोड़ा द्वारा स्काउट गाइड भवन के मुख्य द्वार पर माननीय मुख्यमन्त्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी, शिक्षा मंत्री डां धनसिह रावत जी, बालविकास महिला कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या जी को स्काउट शैल्यूट देकर स्वागत अभिनन्दन किया,

 

 

 

 

 

और 8 माह से पुस्तकालय को स्काउट गाइड भवन में आयोजित करने की जानकारी उपलब्ध कराई और अब स्काउट गाइड भवन में होगी स्काउट गाइड एवं स्काउटर गाइडर के जम्बूरी राजस्थान जाने की तैयारी,और प्रशिक्षण शिविर।

 

 

 

माननीय मुख्यमंत्री जी को स्कार्फ पहनाकर स्काउट गाइड परिवार का हिस्सा बनाया,साथ ही डा धन्‌सिह रावत जी शिक्षा मंत्री जो स्काउट गाइड संस्था के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं उनको पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया जिला पदाधिकारियो ने राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड के लिए समूह ग,घ हेतु राजकीय, शासकीय अर्धशासकीय गैर सरकारी सेवाओं में अघिमान अंक देकर प्राथमिकता देने की मांग उतराखण्ड सरकार से की गई,

 

 

 

 

स्काउट गाइड भवन में एक अतिरिक्त सभागार एवं भोजन कक्ष बनाए जाने,एनसीसी व खेल की भांति स्काउट गाइड के लिए भी बजट आवंटित करने की मांग रखी गई, माननीय मुख्यमंत्री जी ने आस्वस्त किया,

 

 

 

 

 

साथ ही शिक्षा मंत्री डां धनसिह रावत जी ने स्काउट गाइड जिला संस्था के पदाधिकारियों का परिचय लेते हुए,स्काउट संस्था अल्मोड़ा को अवगत कराया कि उतराखण्ड के प्रत्येक विद्यालयों, मदरसों,संस्कृत विद्यालयों में स्काउट गाइड को अनिवार्य किया जायेगा, शीतलाखेत प्रशिक्षण केन्द्र पर जिला संस्था द्वारा अपना परिसंम्पत्ति बंटवारे का हिस्सा देने पर वार्तालाप भी की गईं

 

 

 

 

 

जिस पर मन्त्री जी ने संज्ञान लेते हुए जमीन की जानकारी ली, जिला संस्था ने बताया कि वहां पर उतर प्रदेश की आलीशान बिल्डिंगें बन रही हैं,जबकि उतराखण्ड के हिस्से में कुछ भी नहीं दिया गया, शीतलाखेत प्रशिक्षण केन्द्र सहित इलाहाबाद,लखनऊ स्काउट गाइड भवन पर भी उतराखन्ड की परिसंम्पत्ति पर बराबर का हिस्सा होना चाहिए था, जिला संस्था स्काउट गाइड से वार्तालाप कर ज्ञापन सौंपने वाले पदाधिकारी में स्काउट,सहायक जिला कमिश्नर पूरनसिह अल्मिया, दिगम्बर फुलोरिया जिला संगठन आयुक्त स्काउट अल्मोड़ा,चन्दन सिंह रावत अध्यक्ष वीर चन्द गढ़वाली मीनाक्षी जोशी संयुक्त सचिव गाइड, रमेशलाल वर्मा सचिव द्वाराहाट मौजूद रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *