यहाँ ये व्यक्ति करता था मानव तस्करी एक नाबालिक व दो बच्चों के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे
अपहृत नाबालिक की धरपकड़ में लक्सर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दबोचा मानव तस्कर, 2 बच्चे भी बरामद
हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा एक ऐसे प्रकरण का बड़ा खुलासा किया गया है जिसमें चाइल्ड लाइन और अनाथ आश्रम की आड़ में एक मौहम्मद मुस्ताक कादरी नामक कुख्यात अपराधी मानव तस्करी को अंजाम दे रहा था
इस संयुक्त कार्यवाही में 2 अपहृत कर बेचे गए बच्चे भी सकुशल बरामद कर लिए गए हैं जिनमें से 1 दिल्ली बस अड्डे तो दूसरा गाजियाबाद से अग़वा कर देहरादून और बदायूं में बेच दिया गया था दरअसल 21 अगस्त को लक्सर निवासी एक स्थानीय महिला की तहरीर पर नाबालिक बच्ची को किसी अज्ञात द्वारा बहला-फुसलाकर कोल्ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाकर किसी होटल में कुकृत्य की शिकायत की गई थी
जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और बारीकी से जांच पड़ताल कर CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे थे जिन्हें खुफिया और मुखबिर तंत्र के नेटवर्क में सर्कुलेट कर दिया गया था
पुलिस के मुताबिक आखिरकार दिनांक 16 नवंबर की देर शाम उन्हें लक्सर रेलवे स्टेशन से एक मुखबिर ख़ास की सूचना पर पहचान और गिरफ्तारी को अंजाम दे दिया गया जिससे सख्त पूछताछ में आपराधिक इतिहास कंघालने पर सामने आया कि मानव तस्कर मौहम्मद मुस्ताक कादरी के विरुद्ध पूर्व से ही दिल्ली के कश्मीरी गेट थाना में एक मुकदमा दर्ज चला रहा है
फिलहाल आरोपी को हवालात भेज दिया गया है तो वही इस बड़ी कामयाबी पर हरिद्वार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा भी लक्सर कोतवाली पुलिस टीम और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रशंसा की गई है !