उत्तराखंड के यहाँ की महिला लगाया छेड़छाड़ का आरोप, आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
लक्सर के मखियाली गाँव की महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, आधा दर्जन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित मखियाली नामक गांव की एक महिला द्वारा पुलिस से करीब आधा दर्जन लोगों पर अश्लील छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए हैं जिसके बाद लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपों की सत्यता की जांच भी शुरू कर दी है
वही महिला द्वारा शिकायत के मुताबिक वह खेत खलिहान के काम से जा रही थी कि शाम के 5 बजे तभी करीब आधा दर्जन लोगों ने उसे बीच रास्ते रोककर उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी और लज्जा भंग करने की नियत से उसके साथ जोर जबरदस्ती का भी आरोप महिला द्वारा लगाया गया है
इसके अलावा उसके इस दौरान कपड़े तक फाड़ने और विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी का भी आरोप है पुलिस से तहरीर में महिला ने बताया कि उसने इस दौरान जब शोर मचाया तो आसपास मौजूद खेतों से कई लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा फ़िलहाल महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपों की सत्यता की जांच शुरू कर दी गई है !